District Magistrate Megha Bhardwaj Addresses Public Grievances in Janata Darbar डीसी ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDistrict Magistrate Megha Bhardwaj Addresses Public Grievances in Janata Darbar

डीसी ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

कोडरमा में जिला दंडाधिकारी मेघा भारद्वाज ने जनता दरबार में आम लोगों से मुलाकात की। उन्होंने समस्याओं को सुना और समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। फरियादियों ने जमीन कब्जा, जानलेवा हमले और अन्य मूलभूत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 29 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
डीसी ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

कोडरमा,संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी सह डीसी मेघा भारद्वाज ने मंगलवार को जनता दरबार में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही समयबद्ध कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान फरियादियों ने व्यक्तिगत और सामाजिक मुद्दों को डीसी के सामने रखा, जिसपर उन्होने यथोचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। फरियादियों ने जमीन पर जबरन कब्जा नहीं करने पर रोक लगाने, जानलेवा हमला और मारपीट कर जेवरात छीनने, जमीन दूसरे के नाम पर अंकित होने, गाड़ी का किराया और होमगार्ड की नियुक्ति से संबंधित समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं, समस्याओं को लेकर डीसी का ध्यानाकृष्ट कराया। इस पर डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखंड कार्यालय के साथ अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का जांचोंपरांत समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।