Fire Breaks Out at Shoe Warehouse in Jhummri Tilaiya Causes Significant Damage शहर के जूता गोदाम में लगी आग, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsFire Breaks Out at Shoe Warehouse in Jhummri Tilaiya Causes Significant Damage

शहर के जूता गोदाम में लगी आग

झुमरी तिलैया में मंगलवार को पुराना बस स्टैंड के पास एक जूता गोदाम में आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा जूता-चप्पल जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी सामान नष्ट हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 9 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
शहर के जूता गोदाम में लगी आग

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड स्थित रामेश्वरम होटल के बगल में एक जूता गोदाम में मंगलवार की सुबह करीब दस बजे आग लग गई। आग लगने से गोदाम के अंदर रखा जूता-चप्पल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार होटल रामेश्वरम के बगल में जलेबी दुकान के पीछे दीपक शू हाउस का गोदाम है। इसी गोदाम में सुबह में धुंआ निकलते देख लोगों ने शोर मचाया। देखते ही देखते गोदाम में आग लग गई। शुरुआत में लोगों ने आग पर नियंत्रण के लिए प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच गोदाम मालिक इंद्रजीत सिंह ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, हालांकि, तब तक काफी सामान जल गया था। आग लगने के दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल रहा। आशंका जताई जा रही है कि गोदाम के आसपास कुछ लोग अक्सर धूम्रपान आदि करते है। धूम्रपान करने के बाद जला हुआ अंश फेंक देने या अन्य किसी कारण से आग लगी होगी। हालांकि, आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। गोदाम मालिक इंद्रजीत सिंह के अनुसार आग लगने से कितने रुपये का नुकसान हुआ है इसका पता स्टॉक मिलान के बाद ही चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।