खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी, जुर्माना वसूली
कोडरमा में टोबैको कंट्रोल सेल और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने कोटपा एक्ट 2003 के अंतर्गत छापेमारी की। 30 प्रतिष्ठानों में से 11 पर 12 सौ रू का जुर्माना लगाया गया। शिक्षण संस्थान के 100 गज...

कोडरमा,संवाददाता। टोबैको कंट्रोल सेल और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी कोडरमा की संयुक्त टीम ने बुधवार को कोटपा एक्ट 2003 के विभिन्न धाराओं अंतर्गत कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई प्रतिष्ठान तंबाकू और तंबाकू उत्पाद संबंधी पदार्थ की बिक्री करते हुए पाए गए। 30 प्रतिष्ठानों में निरीक्षण किया गया, जिसमें से कोटपा एक्ट के सेक्शन 6ए के तहत 11 प्रतिष्ठानों में 12 सौ रू का जुर्माना वसूला गया। साथ ही उन्हें जानकारी दी गई की 6ए का साईंनेज लगाया जाना जरूरी है। उन्हें बताया गया कि शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार का तंबाकू संबंधित पदार्थ का बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंधित है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच के दौरान जल्द से जल्द फूड लाइसेंस लेने का निर्दश दिया। साथ ही साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया गया। मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी, जिला परामर्शी दीपेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।