Manoj Kumar Yadav Initiates Major Road Construction Projects in Barhi विधायक ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsManoj Kumar Yadav Initiates Major Road Construction Projects in Barhi

विधायक ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

बरही विधायक मनोज कुमार यादव और जिप सदस्य नीतू यादव ने करोड़ों की लागत से ग्राम सड़क योजना के तहत तीन प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया। इसमें कोटवारडीह से करौंजिया, टिकवाटांड से ताराटांड और भोंडो में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 13 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

चंदवारा निज प्रतिनिधि। बरही विधायक मनोज कुमार यादव व जिप सदस्य नीतू यादव ने प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर करोड़ों की लागत से बनने वाले ग्राम सड़क योजना के तहत तीन प्रमुख सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इसमें कोटवारडीह से करौंजिया, टिकवाटांड से ताराटांड व भोंडो में तुरी टोला से घुटीटांड भाया रामू साव के घर तक पथ निर्माण का शिलान्यास शामिल हैं। मौके पर विधायक श्री यादव ने कहा कि उक्त सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधाएं होगी। दूरी कम होने के कारण विकास के द्वार भी खुलेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति वे काफी सजग हैं। उन्होंने संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने व समय पर इसे पूरा करने का निर्देश दिया है। मौके विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, सांसद प्रतिनिधि बंटी मोदी, पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव, राजेश यादव, सुरेश यादव बीरेंद्र यादव, राजू राम, रामप्रसाद यादव, आनंद मोदी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।