Nautapa Begins in Koderma Rising Temperatures and Weather Fluctuations Expected मौसम: दो जून तक रहेगा नौतपा, खरीफ के अनुकूल बनेगा मौसम, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNautapa Begins in Koderma Rising Temperatures and Weather Fluctuations Expected

मौसम: दो जून तक रहेगा नौतपा, खरीफ के अनुकूल बनेगा मौसम

कोडरमा जिले में 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है, जो 2 जून तक चलेगा। इस दौरान तापमान में वृद्धि और गर्मी पड़ने की संभावना है। रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम 27 डिग्री। मौसम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 26 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
मौसम: दो जून तक रहेगा नौतपा, खरीफ के अनुकूल बनेगा मौसम

कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में रविवार 25 मई से नौतपा शुरू हो गया। यह दो जून तक जारी रहेगा। मान्यता है कि इस दौरान सूर्य पृथ्वी के करीब होता है। इससे उसकी किरणें सीधे और तेज पड़ती हैं और तापमान बढ़ जाता है। माना जाता है कि इन नौ दिनों में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है। हालांकि, हर साल ऐसा हो, ये जरूरी नहीं है। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में नौतपा के दौरान भारी गर्मी पड़ी थी और हीट वेव भी चला था। इस वर्ष भी नौतपा में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान है। मानसून आने से पहले मई महीने में हल्के आंधी-तूफान को आमतौर पर सामान्य माना जाता है।

इन स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रह सकता है। बदले मौसम में रविवार को भी मौसम का मिजाज सुहाना बना रहा। दोपहर बाद ही धूप निकली। सोमवार को भी मौसम करीब-करीब रविवार जैसा ही बना रहेगा। लेकिन इसके बाद के अगले दो दिनों में तापमान बढ़ेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 36 तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बना रहा। नमी के कारण उमस का अहसास भी बना रहा। कृषि विज्ञान केंद्र, जयनगर कोडरमा के कृषि मौसम वैज्ञानिक एके राय ने बताया कि पिछले दिनों बने मौसमी कारकों का प्रभाव अभी फिलहाल खत्म होने के कगार पर है। रविवार के बाद अगले दो दिनों में आंशिक रूप से ही बादल छाने का अनुमान है। लेकिन जिले के एक या दो स्थानों पर ही छिटपुट बारिश की संभावना बन रही है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होगी। अभी तापमान सामान्य यानी 40 डिग्री से कम ही रहने का अनुमान है। औसत अधिकतम तापमान 36 तो न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है। मौसम का उतार-चढ़ाव रहेगा जारी, बनी रहेगी परेशानी मौसम का उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावनाओं के बीच आमजनों की परेशानी बनी रहेगी। केबीके के हेड सह कृषि मौसम वैज्ञानिक एके राय कहते हैं कि सेंट्रल एशिया और हिमालय से आने वाली ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बादल, बारिश और आंधी-तूफान लाती हैं। यह हवाएं इन दिनों अपनी गति से तेज चल रही हैं। देश भर में इस वक्त हीट वेव वाला सिस्टम भी एक्टिव है। ऐसे में जब यह दोनों हवाएं टकरातीं हैं तो मौसम अचानक से बदल जाता है। इसीलिए कई जगहों पर दिन में हीट वेव और रात में आंधी-पानी देखने को मिल रहा है। इस वर्ष अभी तक सामान्य तिथि एक जून के पूर्व ही दक्षिण-पश्चिम मानसून की रवानगी हो चुकी है। मॉनसून शनिवार को ही केरल तट तक पहुंच चुकी है। मॉनसून के लिहाज से बहुत कुछ अनुकूल चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।