Parshuram Jayanti Celebration Plans Discussed by Parshuram Sena Jhummri Tilaiya परशुराम सेना की बैठक में 30 को धूमधाम से परशुराम जयंती मनाने का निर्णय, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsParshuram Jayanti Celebration Plans Discussed by Parshuram Sena Jhummri Tilaiya

परशुराम सेना की बैठक में 30 को धूमधाम से परशुराम जयंती मनाने का निर्णय

झुमरी तिलैया में परशुराम जयंती मनाने के लिए परशुराम सेना की बैठक हुई। बैठक में 30 अप्रैल को पूजा-पाठ और शोभायात्रा की योजनाओं पर चर्चा की गई। अध्यक्ष बरुण पाण्डेय ने परशुराम जी के महत्व पर प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 15 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
परशुराम सेना की  बैठक में 30 को धूमधाम से परशुराम जयंती मनाने का निर्णय

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर के देवी मंडप में परशुराम जयंती मनाने को लेकर मंगलवार को परशुराम सेना झुमरी तिलैया की एक बैठक बरुण पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से परशुराम जयंती को भव्य रूप से मनाने को लेकर विशेष चर्चा की गई। 30 अप्रैल को मुख्य रूप से पूजा पाठ के साथ ही सुंदरकांड का पाठ कराने, भव्य शोभायात्रा निकालने जैसे तमाम व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। वहीं इस दौरान परशुराम सेना झुमरी तिलैया के अध्यक्ष बरुण पाण्डेय ने कहा कि परशुराम जी को भगवान विष्णु का छठा अवतार माना गया है,इनकी स्तुति और आवाहन करने से व्यक्ति के पराक्रम और साहस में वृद्धि होती है और पारलौकिक ज्ञान भक्त को प्राप्त होती है। वहीं इस बैठक में कृष्ण मुरारी पाण्डेय,विनय शांडिल्य, अश्विनी पाण्डेय, ऋषिकांत पाण्डेय, वैभव पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, रणजीत पाण्डेय,अमर पाण्डेय, विद्या भूषण पाण्डेय,लखन पाण्डेय, प्रसून शांडिल्य, लोकेश पाण्डेय, सौरभ तिवारी, उज्ज्वल पाण्डेय,कुलदीप पाण्डेय, प्रशांत तिवारी,सूरज पाण्डेय, प्रकाश झा, गौरव कुमार समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।