जन्म-मृत्यु व विवाह निबंधन कार्य को समय से पूर्ण किया जाए: बीडीओ
जयनगर में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों के साथ बैठक हुई। इसमें मनरेगा, आवास योजनाओं और पंचायत विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बीडीओ ने योजनाओं की नियमित निगरानी और लाभुकों तक समय पर...

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वां वित्त आयोग, जन्म-मृत्यु एवं विवाह निबंधन, पंचायत ज्ञान केंद्र, पंचायत सुदृढ़ीकरण, पंचायत सहायकों का रोस्टर व पंचायत भवनों से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में संचालित योजनाओं की नियमित निगरानी करें और लाभुकों तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, पंचायत भवनों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने को कहा। बीडीओ ने जन्म-मृत्यु व विवाह निबंधन कार्य को समय से पूर्ण करने, मनरेगा और आवास योजनाओं के तहत लंबित कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।