गर्मी शुरू होते हीं इलेक्ट्रानिक दुकानों में लगने लगी खरीदारों की भीड़
जिले में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एसी, कुलर और फ्रीज खरीदने लगे हैं। इलेक्ट्रानिक्स दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए मॉडल पेश कर रहे हैं। पिछले साल की...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में तेजी से तापमान बढ़ रहा है। गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रानिक्स दुकानों में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए एसी, कुलर, फ्रीज, पंखा आदि की खरीदारी में जुट गए हैं। तापमान बढ़ते हीं कुलर, फ्रीज की ब्रिक्री में ज्यादा तेजी आई है। इलेक्ट्रानिक्स दुकान संचालक भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए मॉडल के कुलर, पंखा, फ्रीज आदि ला रहे हैं। ग्राहकों की मांग के अनुसार सभी रेंज के कुलर, पंखे, बैटरी इन्वर्टर के साथ एसी भी उपलब्ध है। इस संबंध में श्री दुर्गा सेल्स के संचालक संजय अग्रवाल ने बताया कि 35 सौ रू से 15 हजार रू तक ग्राहकों के लिए कुलर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि एसी भी डेढ टन का दाम 38 हजार से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वर्टर बैटरी का डिमांड भी बढ़ गया है। गर्मी में लाईन कटने के कारण इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन मार्केट से बाजार पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। ऑनलाईन मार्केट में कई समान डुप्लीकेट और टूटा- फूटा भी मिल जाता है। इसके कारण लोग स्थानीय बाजार पर ज्यादा भरोसा दिखाते हैं। ऑनलाईन रेट से सस्ता रेट पर इलेक्ट्रानिक समान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह में इन्वर्टर बैटरी के दाम में करीब पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हालांकि इसका ज्यादा असर डिमांड पर नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखकर कुलर, पंखे, बैटरी, इन्वर्टर आदि उपलब्ध है।
50 प्रतिशत ज्यादा कारोबार की उम्मीद
इलेक्ट्रानिक दुकान संचालकों का कहना है कि इस बार अप्रैल से हीं गर्मी काफी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अभी से हीं एसी, फ्रीज, कुलर आदि का डिमांड बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इस बार पिछले साल के अपेक्षा 50 प्रतिशत कारोबार होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इलेक्ट्रानिक्स सामान की सप्लाई डिमांड के अनुरूप मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।