amarnath yatra 2025 registration start special arrangements and facilities for pilgrims this year अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस साल श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधाएं; जानें- हर डिटेल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़amarnath yatra 2025 registration start special arrangements and facilities for pilgrims this year

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस साल श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधाएं; जानें- हर डिटेल

  • Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। पंजीकरण के लिए लंबी-लंबी कतार लगी हैं। हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधाएं हैं।

Gaurav Kala हिन्दुस्तान टाइम्स, जम्मूTue, 15 April 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस साल श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधाएं; जानें- हर डिटेल

Amarnath Yatra 2025: 38 दिनों तक चलने वाली श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण सोमवार को पूरे देश में उत्साह के साथ शुरू हो गया है। जम्मू में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की रिहाड़ी चुंगी शाखा समेत कई नामित बैंक शाखाओं में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। यह तीर्थ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। हर बार की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के भी व्यापक इंतेजाम किए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 5 मार्च को राजभवन में हुई श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक के दौरान इस बार की तिथियों का ऐलान किया था। इस बार भी यात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले के बालटाल मार्ग से एक साथ शुरू होगी। यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए बोर्ड ने इस वर्ष व्यवस्थाएं और सुविधाएं और बेहतर बनाने के प्रस्ताव दिए हैं।

यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं

ई-केवाईसी, आरएफआईडी कार्ड जारी करने और स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा अब जम्मू, श्रीनगर, नौगाम और कटरा रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर उपलब्ध होगी। बालटाल, पहलगाम, नुनवान और पंथाचौक श्रीनगर में भी लोगों के लिए सुविधा केंद्र बढ़ाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी कंपन; घरों से भागे लोग
ये भी पढ़ें:ऐसे नारे लगेंगे तो नहीं चाहिए राज्य का दर्जा; J&K विधानसभा में हंगामे पर BJP

श्रद्धालुओं में उत्साह

रिहाड़ी चुंगी शाखा पर पंजीकरण कराने पहुंचीं सुनंदा शर्मा (37) ने बताया, "यह मेरी दूसरी यात्रा होगी और मैं बाबा अमरनाथ के दर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हूं।" वहीं राजेश कुमार (41) ने कहा, "मैं पिछले सात वर्षों से लगातार बाबा के दर्शन कर रहा हूं और जब तक शरीर साथ देगा, तब तक जाता रहूंगा।"

इन्हें यात्रा की परमिशन नहीं

13 से 70 वर्ष की आयु वाले श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। गर्भवती महिलाएं, जिनकी गर्भावस्था 6 सप्ताह या उससे अधिक की है, उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं है। यात्रियों के उत्साह और सरकार की तैयारियों को देखते हुए, इस बार की अमरनाथ यात्रा और भी भव्य और सुरक्षित होने की उम्मीद जताई जा रही है।