दोपहर तक तीखी धूप, शाम में तेज हवा संग बारिश
कोडरमा में रविवार को तेज धूप के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया, काले बादल छाए और बारिश हुई। झुमरीतिलैया में जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई। तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई, लेकिन जानमाल के...

हिन्दुस्तान वरीय संवाददाता। कोडरमा में रविवार की दोपहर तक तीखी धूप और गर्मी से लोग बेहाल रहे। इसके बाद शाम करीब तीन बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ। आकाश में काले बादल छाए, फिर तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान कई जगहों पर ओले भी गिरे। जानकारी के अनुसार, जिले के कई हिस्सों में हल्की, मध्यम व रिमझिम बारिश हुई। बारिश से झुमरीतिलैया नगर परिषद इलाके के कई मोहल्लों में पानी जमा हो गया। कई जगहों की सड़कों पर जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हुई। यहां तक की पैदल चलना भी लोगों को परेशानी भरा रहा। मालूम हो कि रविवार की दोपहर करीब एक बजे जिले के पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है। तेज हवा से पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित बारिश के साथ तेज हवा चलने से शहर सहित कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिले के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। विभाग के अनुसार, आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ों की डाली बिजली के तार पर गिर गई है। इसके कारण बिजली बाधित हो गई है। जल्द ही मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। आंधी- पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त कोडरमा जिले में रविवार की शाम आई तेज आंधी एवं वर्षा से आम लोगों को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार, तेज आंधी से प्रखंड क्षेत्र के किसी भी हिस्से में कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।