दहशत के साये में जीने को विवश ग्रामीण, हाथियों का उत्पात जारी
जयनगर में ग्रामीण किसान जंगली हाथियों के झुंड से परेशान हैं। वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में असफल रहा है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। हाल ही में 32 हाथियों ने सब्जी और गेहूं की फसलों को...

जयनगर निज प्रतिनिधि। आये दिन लगातार जंगली हाथियों के झुंड से दहशत के साये में जीने को विवश हैं ग्रामीण किसान। वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में नाकाम हो रही है। वन विभाग पटाखे फोड़कर दिन में हाथियों को बाहर करते हैं लेकिन पूर्ण रूप से हाथियों के झुंड को गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचाने के कारण हाथियों का झुंड फिर से क्षेत्र में प्रवेश कर फसलों और घरों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। बुधवार के रात 32 हाथियों का झुंड थाना क्षेत्र के लोहाडंडा में खेतों में लगे सब्जी फसलों और गेहूं फसल को खाकर रौंद दिया, जिससे दर्जनों किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रगतिशील किसान राजकुमार सिंह ने बताया कि मेरे चार एकड़ में लगे सब्जी और गेहूं फसल खाकर रौंद दिया है। सब्जी फसलों के पटवन के लिए लगाये गये टपक विधि पाइप को उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे लाखों का नुक्सान पहुंचा है। वहीं जयनगर थाना मुहल्ला निवासी शंभू राम( पिता दिनेश्वर राम) के एचपी गैस गोदाम के पास स्थित पोल्ट्री मुर्गा फार्म चाट चाउमीन व जेनरल स्टोर दुकान को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार 32 हाथियों का झुंड आया और फार्म के साथ जेनरल दुकान व चाट चाउमीन दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस लगातार जंगली हाथियों के झुंड आने से ग्रामीण सकते में हैं और लोग रतजगा कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।