विश्व मलेरिया दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
विश्व मलेरिया दिवस पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई गई। डॉ अनिल ने मलेरिया की जांच, इलाज और जन जागरूकता पर...

कोडरमा संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। साथ ही जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कर्मियों को निर्देश दिया कि मलेरिया की जांच,इलाज, जागरूकता जन-जन तक पहुंचाएं और मलेरिया से मुक्ति पाएं। आम जनों से भी अपील है कि अपने घर के आस-पास गंदगी ना फैलाएं। पानी न जमा होने दें और मच्छरों को ना पनपने दें। मच्छरों से हमेशा अपना बचाव करें। साथ ही मलेरिया समेत अन्य बीमारियों से भी अपना बचाव करें। जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने कर्मियों को मलेरिया से बचाव और इसकी रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलेरिया घातक बीमारी है। इसे हल्के में ना लें। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है और समय पर जांच,इलाज नहीं कराने पर मरीज की मौत भी हो सकती है। इसलिए समय पर लोगों को जांच करानी चाहिए और मलेरिया से अपने आप को सुरक्षित रखना चाहिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों अंतर्गत इसकी जांच सुनिश्चित की जाए। आमजनों को मलेरिया की जांच,इलाज से वंचित ना रहना पड़े, इसकी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। विश्व मलेरिया दिवस पर जन जागरूकता के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन,स्कूल जागरूकता कार्यक्रम, रैली,प्रभात फेरी आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी करें। जिला भीबीडी कार्यालय से शंभू कुमार ने पिछले पांच साल का मलेरिया का आंकड़ा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि मलेरिया की जांच में वृद्धि हुई है। मलेरिया के मरीजों में कमी पाई आयी है। जिला अंतर्गत वर्ष 2024 में वेक्टर जनित रोग के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक प्रखंड से दो सहिया,दो एमपीडब्ल्यू को प्रशस्ति पत्र,पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।