Grand Ram Navami Celebration in Balumath Cultural Showcase and Awards शहिद चौक पूजा समिति को मिला प्रथम पुरस्कार , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsGrand Ram Navami Celebration in Balumath Cultural Showcase and Awards

शहिद चौक पूजा समिति को मिला प्रथम पुरस्कार

बालूमाथ में रामनवमी पूजा के अवसर पर महावीर मंडल द्वारा रामनवमी अखाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की और उत्कृष्ट झांकी व कला प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 9 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
शहिद चौक पूजा समिति को मिला प्रथम पुरस्कार

बालूमाथ, प्रतिनिधि। रामनवमी पूजा के अवसर पर महावीर मंडल बालूमाथ के द्वारा रामनवमी अखाड़े का आयोजन पुराना बस स्टैंड के समीप किया गया। जहां पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बेहतर झांकी और कला प्रदर्शन करने वाले को समिति को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चतरा सांसद कालीचरण सिंह,विशिष्ट अतिथि लातेहार विधायक प्रकाश राम, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक ,जिला परिवहन पदाधिकारी,ज़िप उपाध्यक्ष अनीता देवी,एसडीपीओ विनोद रवानी,अंचल अधिकारी विजय कुमार,पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूवा,थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार,परवीन सिंह आदि को मंडल अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में पगड़ी और बैच पहनाकर अखाड़े की शुरुआत की गई। राम भक्तों के द्वारा एक से एक बढ़कर कला के प्रदर्शन किया गया। आकर्षक झांकी के लिए प्रथम पुरस्कार शहीद चौक पूजा समिति, द्वितीय चटी टोला,तृतीय बड़का बालूमाथ को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सांसद श्री सिंह ने कहा क‍ि रामनवमी भगवान श्रीराम के जन्‍म का उत्‍सव है। भगवान श्रीराम ने समाज में एक आदर्श स्‍थापित किया था। विधायक श्री राम ने भी रामनवमी से जुड़े बातों पर प्रकाश डाला। मौके पर प्रेम प्रसाद गुप्ता, अरुण कुमार,राजू कुमार,दिवाकर प्रसाद, बहादुर साव, विशाल कुमार, उपेंद्र रंगीला, सुनील कुमार, विक्रांत कुमार सहित कई लोंग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।