मुण्डा समाज ने सरहुल महोत्सव मनाया
महुआडांड़ में भुईहर मुण्डा समाज ने ग्राम खपरताला में सरहुल महोत्सव मनाया। इसमें 36 गांवों से लोग शामिल हुए। पूजा-पाठ के बाद नाच-नाच प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथियों ने मुण्डा समाज को अपनी संस्कृति...

महुआडांड़ प्रतिनिधि। छेछरी घाटी,महुआडांड़ में निवास करने वाले भुईहर मुण्डा समाज ने एक साथ ग्राम खपरताला में सरहुल महोत्सव मनाया। इसमें गढ़वा जिले के रंका भंडारिया, गुमला जिले के डुमरी,चैनपुर सहित बारेसांढ़ के पहाड़कोचा,अक्सी,चम्पा,चोरमुंडा, दौना दुरुप, कुरूद सहित 36 गांव से मुण्डा समाज के महिला-पुरुष इस महोत्सव में शामिल होने आये थे। सरहुल महोत्सव से पहले बैग्गा द्वारा पूजा-पाठ कराया गया। इसके बाद बारी बारी नाच-नाच प्रतियोगता का आयोजन किया । मुख्य अतिथि सुरेश चरणान्त मदन मुंडा, बेंजामिन, सोहराई मुंडा, प्रभु दास मुंडा ,धनकुंवर,सत्य प्रकाश सहित कई गांव के बैग्गा पाहन मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि मुईंहर मुण्डा समाज को एक होकर अपनी संस्कृतिक को बचाने के साथ जाति,आवासीय प्रमाणपत्र निर्गत कराने के लिए आन्दोलन करने की जरूरत है। तभी हमें नौकरी सहित कई अन्य सरकारी लाभ मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।