मौसम में उतार चढ़ाव के कारण ओपीडी में उमड़ी मरीजों की भीड़
लातेहार जिले में मौसम में बदलाव के कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सदर अस्पताल में बुखार, सर्दी, खांसी, उल्टी, और डायरिया के सैकड़ों मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में लंबी लाइनें लग...

लातेहार, प्रतिनिधि। जिले में बदलते मौसम के कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सदर अस्पताल,लातेहार में बुधवार को सर्दी-खांसी, बुखार, उल्टी, दस्त, वायरल फीवर व डायरिया के सैकडों मरीजों का इलाज किया गया। वहीं अस्पताल का ओपीडी बदलते मौसम से बीमार हुए मरीजों से पूरा भरा हुआ था। इसमें मौसम में बदलाव के कारण उल्टी, बुखार, जुकाम, पेट खराब व डायरिया से अधिक पीड़ित मरीज थे। बता दें कि गर्मी और बारिश के बाद उमस के साथ ही लोग वायरल फीवर का शिकार होने लगे हैं। इसका असर सदर अस्पताल में दिखने लगा है। अस्पताल में पर्चा बनवाने से लेकर ओपीडी में डॉक्टरों के कक्ष और जांच के लिए मरीजों की पैथोलॉजी लैब के बाहर लंबी लाइन लग रही हैं। मौसम में उतार चढ़ाव का असर बच्चों पर भी तेजी से हो रहा है। इस मौसम की चपेट में आने से बच्चे बुखार, खांसी, जॉन्डिस, डायरिया-डिसेंट्री व अन्य बीमारियों के चपेट में आ रहे है। इस संबंध में ओपीडी के चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार ने मौसम में उतार चढ़ाव के कारण लोग वायरल फीवर समेत अन्य बिमारियों की चपेट में आ रहें हैं। उन्होने कहा कि बारिश के बाद उमस और गर्मी से लोग सर्दी, बुखार व खांसी सहित मलेरिया, टायफायड आदि रोगों से बीमार हो रहे हैं। उन्होने दूषित पानी,गर्म भोजन और बाहर के चीजों से परहेज करने की बात कहीं हैं। उन्होने कहा कि प्रतिदिन तीन सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।