पश्चिम बंगाल से पुनः झारखंड के दलमा लौटा बाघ
सं । पलामू टाईगर रिजर्व से जमशेदपुर के रास्ते गत दिनों पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचा बाघ पुनः झारखंड के दलमा में लौट आया है।इसकी जानकारी देते पीटीआर

बेतला प्रतिनिधि। पलामू टाईगर रिजर्व से जमशेदपुर के रास्ते गत दिनों पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचा बाघ पुनः झारखंड के दलमा में लौट आया है।इसकी जानकारी देते पीटीआर डायरेक्टर कुमार आशुतोष ने बताया कि उक्त बाघ के पुरुलिया पहुंचने की सूचना पर वनकर्मियों की खास टीम की झारखंड-बंगाल की सीमा पर तैनाती की गई थी।बाघ के कॉरिडोर में जगह-जगह पर कई हाई रिजॉल्यूशन के ट्रैप कैमरे लगाए गए थे। बाघों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए सीमा क्षेत्र में तैनात टीम से मिली सूचना के आधार पर डायरेक्टर कुमार ने बाघ के पश्चिम बंगाल से पुनः झारखंड के दलमा इलाके में लौट आने की बात बताई। साथ ही बाघों द्वारा अपने कॉरिडोर का लगातार विस्तार किए जाने की बात कही। यहां बता दें कि वर्ष 2018 में केंद्र सरकार द्वारा बाघ गणना के हवाले से जारी आंकड़ों में पीटीआर में बाघ की संख्या शून्य बताई गई थी। जिससे पीटीआर के अस्तित्व को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे। अस्तित्व बचाने को लेकर वनाधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई थी। पर उसके बाद पीटीआर प्रबंधन ने बिना हिम्मत हारे पूरी निष्ठा से बाघों को बसाने को लेकर भरपूर कोशिश की।बाघों के आहार-विहार के लिए पीटीआर के विभिन्न जगहों में सॉफ्ट रिलीज सेंटर का निर्माण कराने के बाद उनमें बेतला पार्क समेत अन्य जगहों से हिरणों को खास वाहनों के जरिए बोमा विधि से रि-लोकेट किया।उनके ठहराव के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाईं। उसी का सकारात्मक परिणाम है कि वर्ष 2021 ई से पीटीआर में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि कुछ जानकारों की माने तो मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या में इन दिनों काफी इजाफा हुई है।जिसकी वजह से बाघ अपने कॉरिडोर का विस्तार करने में जुटे हैं और उन बाघों की चहलकदमी पलामू के गढ़वा से लेकर पीटीआर और झारखंड के दलमा से लेकर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया तक देखने को मिल रही है। इधर डायरेक्टर कुमार ने मेहमान बाघों के आदमखोर होने की बात से सीधा इनकार किया और कॉरिडोर का विस्तार करने की बात बताते बहुत जल्द पीटीआर के सुनहरे दिन बहुरने की संभावना जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।