लू लगने से पारा शिक्षक की मौत, आक्रोश
प्रखंड के एक पारा शिक्षक दिलीप कुजूर की लू लगने से शनिवार की देर शाम मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि विद्यालय समय पर पहुंचने को लेकर प्रशासन की इतनी कड

महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड के एक पारा शिक्षक दिलीप कुजूर की शनिवार की देर शाम मौत हो गई। परिजनों ने बताया की लू लगने से उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बीते मार्च माह में भी दिलीप कुजूर का तीन दिन का मानदेय देर से स्कूल पहुंचने के कारण काट लिया गया था। परिजनों और सहकर्मियों का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल गलत थी, बल्कि इससे मानसिक दबाव भी बनाता था। महुआडांड़ प्रखंड के पारा शिक्षकों का आरोप है कि जिले में अन्यत्र ऐसा नहीं होता, लेकिन महुआडांड़ में 5 से 10 मिनट की देरी पर भी एक या दो दिन का वेतन काट लिया जाता है। इससे शिक्षक परेशान होते है। दिलीप कुजूर के अंतिम संस्कार में दर्जनों शिक्षक शामिल हुए और सभी ने दु:ख व्यक्त करते हुए प्रशासन से व्यवस्था में सुधार की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।