अक्षय तृतीया को ले लोहरदगा में सर्राफा बाजार सजा
लोहरदगा जिले में अक्षय तृतीया के लिए सर्राफा बाजार और ऑटोमोबाइल सेक्टर सज चुके हैं। इस दिन सोना-चांदी के आभूषणों की खरीदारी में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सर्राफा बाजार में 5 करोड़ से अधिक का कारोबार होने...

लोहरदगा, संवाददाता। अक्षय तृतीया को लेकर लोहरदगा जिले के सर्राफा बाजार और आटोमोबाइल सेक्टर सजधज कर तैयार हैं। बुधवार को शुभ मुहर्त पर सनातनी हीरा, सोना और चांदी के आभूषणों में साथ-साथ दोपहिया, चारपहिया और रियल स्टेट की ख़रीदादरी करेंगे। सर्राफा दुकानदार संजय बर्मन का कहना है कि अक्षय तृतीया पर सबसे अधिक खरीदारी सोना-चांदी के आभूषणों की होती है। इस वर्ष बढ़ी कीमतों के बावजूद अच्छी खरीदारी की उम्मीद है। अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार पांच करोड़ से ऊपर का रहने वाला है। उनका कहना है कि वर्तमान में सोना 89,600 प्रति 10 ग्राम और चांदी 1040 रूपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है। अप्रत्याशित बढ़े मूल्य के बावजूद भी अक्षय तृतीया के लिए आभूषणों की एडवांस बुकिंग कराई जा रही है। यह जिलेवासियों की समृद्धि का प्रतीक है। इस बार लगन और
अक्षय तृतीया के कारण सर्राफा बाजार ने अच्छी बिक्री की उम्मीद है। गत वर्ष से सर्राफा बाजार में ख़रीदादरी 15 से 20 फीसदी अधिक होने की उम्मीद है। वहीं आटोमोबाइल सेक्टर के सतीश जायसवाल और कमल कुमार का कहना है कि
अक्षय तृतीया पर धनतेरस की तरह बिक्री नहीं होती है। फिर भी सामान्य दिनों की अपेक्षा बेहतर बिक्री की उम्मीद है। इस वर्ष जिलेभर में एक करोड़ से उपर की बिक्री का अनुमान है।
धर्मज्ञ आचार्य रमेश देव पौराणिक के अनुसार इस वर्ष 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। जिसका शुभ मुहूर्त प्रातः 10 से 12 बजे तक संध्या 4:40 से 6:18 और रात आठ से 10.25 तक शुभ मुहूर्त है। शुभ मुहूर्त में जिले में सनातनी अपनी पसंद की वस्तुएं खरीदेंगे। अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त नए उद्योग और व्यवसाय के लिए बहुत ही शुभकारी है। अक्षय तृतीया में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य किये जा सकते हैं। इस दिन किसी नदी में स्नान और दान का महत्व है। अक्षय तृतीया हिंदुओं के लिए धार्मिक महत्व का दिन है। इस दिन नई शुरुआत और सोने- चांदी, नए घर, जमीन, वाहन, चांदी के सिक्के, वाहन आदि की खरीददारी को शुभ माना गया है। इन वस्तुओं की खरीदारी से परिवार में सुख-समृद्धि और सौभाग्य आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।