महिलाओं को दी गई बैंक बीसी सखी की ट्रेनिंग
लोहरदगा में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा महिलाओं के लिए छह दिवसीय बैंक बीसी सखी प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसका उद्देश्य हर पंचायत में बैंक की बीसी सखी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि लोग आसानी से बैंक की...

लोहरदगा, संवाददाता।बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित छह दिवसीय बैंक बीसी सखी प्रशिक्षण का समापन किया गया। इसका मकसद हर पंचायत में बैंक की बीसी सखी की उपलब्धता है, ताकि हर एक व्यक्ति को बैंक की आवश्यक सुविधाएं आसानी से मिल सके। इस अवसर पर जेएसएलपीइस जिला प्रबंधक एफआई बिटूस खेस , जेएसएलपीइस के साकेत सुमन, निदेशक सुरेश भगत उपस्थित हुए। जिला प्रबंधक ने कहा कि आज बैंक की भूमिका काफी बढ़ती जा रही है। लोग अभी भी बैंक जाने से कतराते हैं। जिस कारण वे बैंको द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित होते रहे हैं। श्री भगत ने इस प्रशिक्षण से आये दिन होने वाले ऑन लाइन धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। यह प्रशिक्षण वित्तीय समावेशन में सहायक सिद्ध होगा। सभी प्राशिक्षुओं का आईआईबीएफ ऑन लाइन परीक्षा का आयोजन किया गया और प्रमाण पत्र दिए गए। मौके पर आरसेटी के कर्मी और प्रशिक्षु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।