Farmers in Lohardaga Struggle with Low Tomato Prices Amidst Hardship औने-पौने दाम में टमाटर बेचने को मजबूर हैं किसान, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsFarmers in Lohardaga Struggle with Low Tomato Prices Amidst Hardship

औने-पौने दाम में टमाटर बेचने को मजबूर हैं किसान

लोहरदगा के कैरो प्रखंड के किसान अपने खेतों में उपजाए टमाटर को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। साप्ताहिक बाजार में किसानों ने शुरू में 10 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचना शुरू किया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 12 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
औने-पौने दाम में टमाटर बेचने को मजबूर हैं किसान

कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखंड क्षेत्र के किसान खून-पसीना एक कर अपने खेतों में उपजाया हुआ टमाटर को औने-पौने भाव में बेचने को मजबूर हैं। रविवार को कैरो साप्ताहिक बाजार में काफी अधिक मात्रा में किसानों द्वारा टमाटर बेचने के लिए लाया गया था। किसानों ने बताया कि शुरूआत में दस रुपये प्रति किलो टमाटर बेचने के लिए रेट खोला था। पर एक भी टमाटर नहीं बिक रहे थे। बाद में दस रुपये में दो किलो टमाटर बेचने लगे फिर भी टमाटर नहीं बिके। अंत में दस रुपये में तीन किलो के भाव बेचना पड़ा। टमाटर बेच रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला मुनिया उरांव ने कहा कि जिस कड़ी मेहनत से टमाटर की खेती की थी और जिस दर से टमाटर बाजार में बिक रहा है।

आधे दिन की मजदूरी भी नहीं निकल पाएगी। इससे खेती में लगाया गया पूंजी भी नहीं निकल पाएगी। टमाटर की खेती करनेवाले किसानों में काफी हताशा और निराशा देखी जा रही है। पहले ओलावृष्टि ने फसल को नुकसान पहुंचाया और अब बाजार भाव ने दोहरी मार झेलने पर मजबूर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।