मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म: दीपक
। सेवा भारती, लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल हाई स्कूल में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष दीपक सर

लोहरदगा, संवाददाता।सेवा भारती, लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल हाई स्कूल में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डा कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल और अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से इसकी शुरुआत की। भारतीय सेना के बहादुरी के सम्मान में जय हिंद का नारा लगाकर सलामी भी दी गई। शिविर में 37 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, आक्सीजन लेवल आदि की निशुल्क जांच की गई। अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ जांच पैथोलाजी के माध्यम से आधे ख़र्च में ही कराई गई। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि आज हमारे देश की सेना हमारी सुरक्षा के लिए रात- दिन डटे हुए हैं।
पड़ोसी देश की सेना और वहां रह रहे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। मानव सेवा ही सबसे बड़ा हमारा धर्म है। डा कुमुद अग्रवाल ने कहा कि अपना स्वास्थ्य चेकअप कराते रहना चाहिए। हमारी भारतीय सेना पर हमें गर्व है। जो कि आपरेशन सिंदूर को अंजाम तक पहुंचने में हर वक्त लगे हुए हैं। उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, अनामिका भारती और सुबोध प्रसाद महतो ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना स्वास्थ चेकअप कराकर अपने बीमारियों का डाक्टर से इलाज कराते हुए उनकी सलाह से स्वस्थ हो रहे हैं। शिविर में अंजलि सर्राफ, सुबोध महतो, अतुल सर्राफ, अजय पोद्दार, उमा देवी, सत्य प्रकाश कुमार, सच्चिदानंद अग्रवाल, अनिल साह, रैमुन्नी देवी, रामचंद्र गिरी, रामदेव भारती, मेश्राम किंगे, एस कुजूर, रमेश महतो, तपेश्वर अग्रवाल, दीपक शाह, डोमनचंद्र कर्मकार, शांति देवी, तरुण कुमार, ताजुद्दीन अंसारी, रमेश शर्मा, रामदास महतो, उदय कसेरा, सोनिया पोद्दार, साणीउल्लाह अंसारी, जैकेस पासवान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।