Lohardaga Premier League Star-Studded Cricket Event with Bhajji and Raina पांच मार्च से लोहरदगा में फटाफट क्रिकेट का होगा जलवा, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsLohardaga Premier League Star-Studded Cricket Event with Bhajji and Raina

पांच मार्च से लोहरदगा में फटाफट क्रिकेट का होगा जलवा

लोहरदगा में 5 मार्च से प्रीमियर लीग फटाफट क्रिकेट का आयोजन होगा। इसमें शत्रुघ्न सिन्हा, हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे सितारे शामिल होंगे। आठ राज्यों की टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। प्रतियोगिता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 27 Feb 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
पांच मार्च से लोहरदगा में फटाफट क्रिकेट का होगा जलवा

लोहरदगा, संवाददाता। पांच मार्च से लोहरदगा प्रीमियर लीग फटाफट क्रिकेट का जलवा रहेगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीएस कालेज स्टेडियम में होनेवाले इस आयोजन में सिने स्टार सह सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी हरभजन सिंह और सुरेश रैना सहित कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। भारत के सात राज्यों की टीम और लोहरदगा की एक टीम प्रतियोगिता में खेलेगी।

गुरूवार को साहू सदन लोहरदगा में लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में आयोजन की तैयारी की समीक्षा बैठक की गई।

धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल प्रतियोगिता जिला में ऐतिहासिक और यादगार होगा।

क्रिकेट में राजनीतिक भेदभाव भूल कर सभी जिला वासियों से आग्रह है कि आयोजन में सहयोग करे। यह प्रतियोगिता लोहरदगा वासियों को समर्पित है।

कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, उड़ीसा, हरियाणा, बिहार, झारखण्ड और मेजबान लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम इसमें खेलेंगी।, पूर्व सांसद ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के निमित्त कोचिंग सेंटर स्थापित किया जायेगा। जहां भारत के सुप्रसिद्ध कोच प्रशिक्षण देंगे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ शाम को भारत के सुप्रसिद्ध गायक अमित गुप्ता द्वारा रंगारंग कार्यक्रम संध्या छह बजे से क्रिकेट स्टेडियम के निकट होगा। आठ मार्च को समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी हरभजन सिंह और सुरेश रैना की टीमों के बीच फाइनल मैच से पूर्व खेल होगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन की महिला टीम के 15 महिला सदस्यों को किट और 10अन्य महिलाओं को सिलाई मशीन हरभजन सिंह एवं सुरेश रैना के द्वारा वितरित किया जायेगा।

एसोसिएशन के सचिव अलोक राय ने बताया कि स्टेडियम में टर्फ विकेट का निर्माण कर लिया गया है। सारी तैयारी कर ली गयी है, आठ टीमों के रहने भोजन से लेकर मैच की सारी व्यवस्था कर ली गयी है। इसके लिए आयोजन समितियों का गठन किया गया है। क्रिकेट स्टेडियम के पेवेलियन का नामकरण किया जायेगा

भाष्कर दास गुप्ता, आशीष कुमार, डा शशि गुप्ता, पूर्व प्राचार्य लोहरा उरांव, विशाल महेंद्रू, निशीथ जायसवाल ने टी शर्ट की लॉन्चिंग की। रनिंग ट्रॉफी का अवलोकन धीरज प्रसाद साहू एवं क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी गण द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अमित कुमार, प्रवीण प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, देवशीष कार, अब्दुल जब्बार, अफसर कुरैशी, शकील अहमद, ऐनुल अंसारी, अयूब अली, अजय प्रजापति, कंवलजीत सिंह, अरुण राम, अरुण वर्मा, विनय उरांव, दानिश अली, दिनेश अग्रवाल, दुर्गा प्रजापति, सरोज प्रजापति, गणेश लाल, गुलाम मुर्तज़ा, हरी उरांव, हसीन अख्तर, हिमांशु केसरी, इम्तियाज़ अंसारी, जायजीत चौबे, नीरज, निशांत, पंकज कुमार, सतीश वर्मा, जीतेन्द्र मित्तल, कमल केसरी, निश्चय वर्मा, लाल मोहन केसरी, मिथुन तमेड़ा, उदय गुप्ता, एस शुजाउददीन राजा, रौनक इकबाल, रोहित तमेड़ा, संदीप मिश्रा, सोमा उरांव, तबारक अंसारी, तनवीर अहमद गौहर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।