ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर 10 वाहन जब्त, 22 हजार रुपए का जुर्माना
लोहरदगा में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक हारिस बिन ज़मां के निर्देश पर एक संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 वाहनों को जब्त किया गया और 22 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।...

लोहरदगा, संवाददाता। सड़क सुरक्षा को लेकर गुरुवार को लोहरदगा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन ज़मां के निर्देश पर परिवहन विभाग और जिला पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से वाहन जांच सह छापेमारी अभियान चलाया गया। मोडिफाइड मोटरसाइकिल, साइलेंसर मोडिफाइड, ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट, लाइसेंस, वाहनों के कागजात आदि की जांच की गई। छापामारी के क्रम में 10 वाहनों को जब्त करते हुए 22 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन का निर्देश देते हुए आइंदा वाहन चलान में नियमों के पालन की बात कही गई।
जांच के क्रम में ट्रैफिक इंचार्ज शंकर मरांडी, सुशील सिंह के अलावे जिला परिवहन विभाग के कर्मी और सड़क सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि शहरी क्षेत्र में द्रुत गति से मोटरसाइकिल चलाने, ट्रिपल राइडिंग, बिना हैलमेट के ड्राइविंग, स्टंट करने और बुल्लेट के साइलेंसर से गोली चलने की आवाज करने की बराबर शिकायत मिल रही थी। इसी पर कार्रवाई की जा रही है। जो लगातार जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।