mama scold in front of mother nephew killed with friends in jharkhand मां के सामने मामा ने डांटा, भांजे ने दोस्तों संग मिलकर मार डाला; जंगल में फेंक दिया शव, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़mama scold in front of mother nephew killed with friends in jharkhand

मां के सामने मामा ने डांटा, भांजे ने दोस्तों संग मिलकर मार डाला; जंगल में फेंक दिया शव

झारखंड में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना क्षेत्र के पारा शिक्षक सनिका टोपनो हत्याकांड में मृतक के भांजा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 April 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
मां के सामने मामा ने डांटा, भांजे ने दोस्तों संग मिलकर मार डाला; जंगल में फेंक दिया शव

झारखंड में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना क्षेत्र के पारा शिक्षक सनिका टोपनो (48) हत्याकांड में मृतक के भांजा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों एक नाबालिक है। एसपी आशुतोष शेखर ने यह जानकारी दी। एसपी ने कहा कि टेबो थाना क्षेत्र के वनग्राम हरसिंह कोचा गांव निवासी पारा शिक्षक सनिका टोपनो का भांजा संजय बोदरा (24) अपने मामा सानिका टोपनो से कुछ दिन पूर्व बाईक मांग चाकी गया था, इसी दौरान संजय ने बाईक क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद सानिका टोपनो ने अपने भांजा संजय बोदरा को बाईक बनाने के लिए कहा था, लेकिन वह टालमटोल कर रहा था। 16 अप्रैल को सानिका टोपनो संजय बोदरा के घर गया और हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, संजय के सामने ही उनकी मां को खरीखोटी सुनाई थी। जिससे संजय काफी आहत हो गया और मामा के जाने के बाद अपने दोस्त सुदर्शन बोदरा (20), रेला हेम्ब्रम और एक नाबालिक के साथ पीछा किया और हरसिंह कोचा वनग्राम में उसे डंडा से पीट पीट कर हत्या करने के बाद सिर को पत्थर से कुचल दिया। इसके बाद शव जंगल में ही पहाड़ के पास फेंक दिया।

इधर 17 अप्रैल को जब परिजनों ने तलाश शुरु की तो सानिका टोपनो की लाश जंगल में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के बेटे अनिल टोपनो के प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने शुक्रवार को चारो आपोरी टेबो थाना क्षेत्र के चाकी गांव निवासी संजय बोदरा, लोटा गांव निवासी सुदर्शन बोदरा, रेला उर्फ डेका (19) और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया और नाबालिक को बाल सुधार गृह तथा अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसपी ने कहा कि इस छापामारी अभियान में टेबो थाना प्रभारी बिक्रांत मुंडा और टेबो थाना के सशस्त्र पुलिस टीम शामिल थे।