One-Day Training on Kala-azar Awareness for Rural Doctors in Pakuria पीरामल फाउंडेशन ने दिया कालाजार उन्मूलन का प्रशिक्षण, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsOne-Day Training on Kala-azar Awareness for Rural Doctors in Pakuria

पीरामल फाउंडेशन ने दिया कालाजार उन्मूलन का प्रशिक्षण

पाकुड़िया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को ग्रामीण चिकित्सकों के लिए कालाजार उन्मुखीकरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों ने रोग के लक्षण, प्रसारण और उपचार की जानकारी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 15 May 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
पीरामल फाउंडेशन ने दिया कालाजार उन्मूलन का प्रशिक्षण

पाकुड़िया। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार उन्मुखीकरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण पीरामल फाउंडेशन एवं जिला भीबीडी सलाहकारों द्वारा दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षक नरेश कुमार, संजय मुर्मू एवं अंकित कुमार ने प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार रोग के लक्षण, प्रसारण, सटीक ईलाज की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही रोगियों की तलाश कैसे करनी है, बाहर गए हुए श्रमिकों को खोजना एवं उनकी जांच करना ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके। क्योंकि गांव वाले सर्वप्रथम ग्रामीण चिकित्सक से ही अपना ईलाज करवाते हैं। प्रशिक्षकों ने दो सप्ताह से अधिक बुखार वाले मरीजों को अविलंब अस्पताल भेजने का भी निर्देश दिया।

जिसमें कालाजार की पुष्टि होने पर दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि की भी जानकारी दी गई। साथ ही फाइलेरिया के रोगियों को भी अविलंब अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत, चिकित्सक डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साहा, बलिया राय, कुतुबुद्दीन अंसारी, लतीफ अंसारी, विपिन जायसवाल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।