Annual Urs Celebration with Qawwali on May 10 in Hussainabad दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह के मजार पर उर्स 10 को, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsAnnual Urs Celebration with Qawwali on May 10 in Hussainabad

दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह के मजार पर उर्स 10 को

हुसैनाबाद में 10 मई को हजरत दाता पीर बख्श शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मनाया जाएगा। उर्स कमेटी के अध्यक्ष एजाज हुसैन ने बताया कि कव्वाली कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सेठ इब्राहीम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 20 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह के मजार पर उर्स 10 को

हुसैनाबाद। जपला-हैदरनगर मुख्य पथ स्थित हजरत दाता पीर बख्श शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स के मौके पर कव्वाली 10 मई को होगा। उर्स कमेटी के अध्यक्ष एजाज हुसैन उर्फ छेदी खां ने बताया कि उर्स को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य इसमें जुट गए हैं। मजार शरीफ का रंग रोगन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। उर्स के मौके पर कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा। कव्वाली कार्यक्रम हैदरनगर के बल्डीहरी गांव निवासी सेठ इब्राहीम के सौजन्य से होगा। सेठ इब्राहिम मुंबई से हुसैनाबाद जल्द ही पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेठ इब्राहिम के हुसैनाबाद स्थित आवास पर कार्यक्रम को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई है। इसमें सुरक्षा समेत सभी बिदुओं पर विचार किया गया। प्रशिक्षु आइपीएस एस मोहम्मद याकूब याकूब, एसडीओ गौरांग महतो व थाना प्रभारी को को भी जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।