अनियंत्रित लॉरी गुमटी से टकराई, एक व्यक्ति घायल
छतरपुर सिटी में शनिवार रात दो युवकों ने लॉरी को रोकने की कोशिश की, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गुमटी से टकरा गई। इस घटना में जीतेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया...

छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर सिटी में शनिवार की देर रात दो युवकों ने एक लॉरी को रोकने का प्रयास किया। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गुमटी से जा टकराई। गुमटी के पास खड़ा होकर फोन पर बात कर रहे जीतेंद्र सिंह दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है। उन्हे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हे मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। छतरपुर के थाना प्रभारी के अनुसार लॉरी को जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि दो युवक जपला मोड़ पर बाइक पार्क कर बातचीत कर रहे थे। इसी क्रम में एक लॉरी मोड़ काटने के क्रम में बाइक को चपेट में ले लिया। इससे नाराज दोनों युवक लॉरी को रोकने के लिए चालक पर दबाव बनाते हुए दोनों गेट पर लटक गए। हड़बड़ाहट में चालक गाड़ी से नियंत्रित खो दिया और वन विभाग कार्यालय गेट के समीप पैदल पथ ब्रैकेटिंग तोड़ते लॉरी गुमटी से जा टकराया। घटना के बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल घायल जीतेंद्र सिंह को अस्पताल पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।