वित्त मंत्री ने करर में किया सड़क का शिलान्यास
प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पाटन प्रखंड के कररकला में 2.8 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क ग्रामीण कार्य प्रमंडल द्वारा 3.97 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि...

पाटन, प्रतिनिधि। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पाटन प्रखंड के कररकला में 2.8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण के लिए सोमवार को शिलान्यास किया। ग्रामीण कार्य प्रमंडल 3.97 करोड़ रुपये की लागत से रोड का निर्माण कराएगा। वित्त मंत्री ने कहा की कररकला से कररकला स्टेट हाइवे तक पथ निर्माण के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। निगरानी में मामला चल जाने से काम ठप था। ग्रामीणों से किए गए वायदा का पालन करते हुए उन्होंने जीतने के बाद सड़क की पहली योजना का शिलान्यास कररकला में किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने चुनावी बहिष्कार किया था। उन्हे दिग्भ्रमित किया गया था। मंत्री ने कहा कि अमानत बराज की पानी किसानों के खेतों में शीघ्र पहुंचेगा। विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनका लक्ष्य है। युवा कांग्रेस नेता प्रशांत किशोर, ईश्वरी पाण्डेय ने भी संबोधित किया। राजेन्द्र पांडेय, दया सिंह, अरुण सिंह, रवींद्र सिंह, राजकमल तिवारी, उमाकांत सिंह, बच्चन उपाध्याय, सुरेंद्र उपाध्याय, बृजकिशोर उपाध्याय, कामेश यादव मौके पर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।