ई-केवाईसी के लिए आज और कल लगेगा कैंप
पलामू के राशन कार्डधारियों को 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी कराने की हिदायत दी गई है। 71.04% कार्डधारियों ने ई-केवाईसी कराया है। 30 अप्रैल तक सोना-सोबरन धोती-साड़ी एवं लूंगी का वितरण भी 86.61% लाभुकों को किया...

मेदिनीनगर। पलामू के राशन कार्डधारियों को 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी कराने की हिदायत दी गई है। तीन दिनों में यह मियाद पूरी होने वाली है। अब तक 71.04% कार्डधारियों ने ई-केवाईसी कराया है। लंबित ई-केवाईसी वाले लाभुकों में पीवीटीजी परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में सोना-सोबरन धोती-साड़ी एवं लूंगी का वितरण भी 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत किया जाना है परंतु अबतक 86.61% लाभुकों के बीच ही वितरण हुआ है। लक्ष्य हासिल करने के लिए 28 व 29 अप्रैल को कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है। सभी राशन डीलरों को संबंधित सूची उपलब्ध करा दी गई है। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्णय का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अपने ईपॉश मशीन के साथ कैंप में उपलब्ध रहेंगे। कैंप के लिए आम लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी भी पीडीएस दुकानदारों को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।