इंटरमीडिएट के गेस्ट शिक्षक ने जेएस कॉलेज में किया अनशन
मेदिनीनगर के जेएस कॉलेज के गेस्ट शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय ने शैक्षणिक और वित्तीय गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर अनशन शुरू किया। कॉलेज प्राचार्य ने बातचीत के दौरान आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के जेएस कॉलेज के इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम के गेस्ट शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय ने कॉलेज में शैक्षणिक और कथित वित्तीय गड़बड़ी की जांच समेत छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को बेमियादी अनशन पर बैठ गए। जेएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने बेमियादी अनशन पर बैठे शिक्षक से वार्ता कर मांगों को यथा संभव पूरा करने का आश्वासन दिया। अनशन को छात्र संगठन आप्सू, अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू), जेसीएम, अखिल भारतीय परिषद़ और अभाविप के कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया था। जेएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने अनशन के प्रारंभिक दौर में कहा कि एक शिक्षक को अचानक इस तरह आंदोलन नहीं करना चाहिए। वे विभिन्न छात्र संगठनों को लेकर दबाव बनाना चाहते हैं। वे अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं। संबंधित मांग पत्र में कोई प्राचार्य के अधिकार में नहीं है। अगर विश्वविद्यालय उनसे जवाब मांगेंगा तो वह एनपीयू को बताएगें। छात्र संगठनों ने कहा कि कॉलेज में पूर्व प्रभारी कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल के आदेश से डेढ़ लाख की लागत से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगायी गई है। प्राचार्य ने बिना टेंडर का कार्य कराया है। 50 हजार के उपर की राशि में टेंडर आवश्यक होता है। प्रतिमा में दरार भी आ गई है। करीब एक माह पहले करीब 1.80 लाख रुपए प्राचार्य को कंटेजेंसी मिला है, उस राशि से क्या हुआ। मुख्य द्वार पर कॉलेज का नाम तक नहीं लिखवाया गया है।
गेस्ट शिक्षक पूछा है कि कॉलेज के इंटरमीडिएट और डिग्री के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आगमन एवं प्रस्थान का क्या समय निर्धारित है? कोई दैनिक वेतन भोगी एक माह में 30 दिन उपस्थित हो और दूसरा 10 दिन तो दोनों का एक समान पारश्रमिक कैसे दिया जा रहा है? किस परिस्थिति में बायोमेट्रिक के स्थान पर उपस्थिति पंजी तैयार कर भुगतान किया जा रहा है? परीक्षा में कदाचार होता सीसीटीवी में दिखने के बावजूद जिला अधिकारियों क्यों फुटेज नहीं भेजा जा रहा है? शिक्षक ने संबंधित जवाब की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।