हज यात्रियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
मेदिनीनगर में झारखंड राज्य हज कमेटी के निर्देश पर हज यात्रियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि मोहम्मद जावेद हुसैन और सीईओ मोहम्मद आफताब ने सुझाव दिए। प्रशिक्षकों ने हज यात्रा के नियम और...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य हज कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को मेदिनीनगर के छहमुहान स्थित जामा मस्जिद में हज यात्रियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि सह नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन और राज्य हज कमेटी के सीईओ मोहम्मद आफताब ने हजयात्रियों को आवश्यक सुझाव दिया। प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों पर गौर और अमल करने पर बल दिया गया। प्रशिक्षक सह चतरा के मौलाना नसीमुद्दिन, हासिम अंसारी, हाजी तनवीर और हाजी रजीउद्दीन ने ट्रेनिंग के दौरान हज यात्रा के सारी रस्म अदा करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हज सभी मुसलमानों पर फर्ज है, नियमों का पालन करते हुए सारे अरकान पूरा करना चाहिए। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही हज करने के काबिल होते हैं। प्रशिक्षण में बताया गया कि हज के दौरान क्या करना है? और क्या नहीं करना है? प्रशिक्षकों ने एहराम बांधने, मक्का, मदीना सहित अन्य जगहों पर हज के अरकान पूरा करने की जानकारी दी। जिला हज कमेटी के हाजी सैय्यद शमीम अहमद ने बताया कि इस वर्ष पलामू से 30 लोग हज यात्रा पर जाएंगे। हज कमेटी के हाजी मोबिन अली, शाहजहां अंसारी, हाजी मोहम्मद साबिर, मुमताज, मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मोहम्मद शाहनवाज कासमी, गुलाम सादिक आदि प्रशिक्षण के दौरान सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।