बैठक में शांति के साथ त्योहार मनाने का लिया संकल्प
मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। होली, रमजान व ईद पर्व को देखते हुए मंगलवार को पलामू जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक कर पर्व को शांति से मनान

हैदरनगर, प्रतिनिधि। होली व रमजान पर्व पर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रहने को लेकर प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी दिव्यांश शुक्ला के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। इस दौरान पुअनि अफजल अंसारी, उपप्रमुख पप्पु कुमार पासवान, मुखिया संतोष कुमार सिंह, उपमुखिया पवन कुमार, समाजसेवी डॉ. अजय जयसवाल, अखिलेश कुमार सिंह सहित कई प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। जिसमें
सभी समाज के लोगों को इन पर्व पर एक दूसरे के साथ आपसी समन्वय और कदमताल मिलकर शांतिपूर्ण संपन्न कराने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के समाज एकजुट होकर पर्व श्रद्धा, भक्ति व शांति से पर्व मनाने का संकल्प लेंगे तो उनका क्षेत्र ही गौरवान्वित होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का अफवाह से बचने और शरारती तत्व के लोगों से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन अमन पसंद लोगों के साथ दिन रात तत्पर है। उनके स्तर से असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है। इसके बावजूद आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की तो उनकी खैर नहीं होगी। बैठक में उनके अलावे एसआई विवेक कुमार व आदित्य प्रसाद, एएसआईअमर सिंह के अलावे थाना के कई पुलिस जवान सहित प्रबुद्ध लोग शामिल थे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।