Lamp Lighting and Capping Ceremony at Sohri Chandravanshi Nursing School लैंप लाइटिंग व कैपिंग सेरेमनी में प्रशिक्षु नर्सो ने ली शपथ, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsLamp Lighting and Capping Ceremony at Sohri Chandravanshi Nursing School

लैंप लाइटिंग व कैपिंग सेरेमनी में प्रशिक्षु नर्सो ने ली शपथ

विश्रामपुर सिटी के सोहरी चंद्रवंशी नर्सिंग स्कूल में द्वितीय लैंप लाइटिंग और कैपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने छात्राओं को कैप पहनाकर उनकी सेवा की शपथ दिलाई। रजिस्ट्रार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 27 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
लैंप लाइटिंग व कैपिंग सेरेमनी में प्रशिक्षु नर्सो ने ली शपथ

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर सिटी में स्थित सोहरी चंद्रवंशी नर्सिंग स्कूल में रविवार को द्वितीय लैंप लाइटिंग व कैपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। आरसीयू के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने वाइस चांसलर संजय कुमार झा, रजिस्ट्रार देवाशीष मंडल, नर्सिंग स्कूल के प्रिंसिपल कौशल नागर व समाज सेवी इदरीश हवारी के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेरेमनी में नर्सिंग छात्राओं को कैप पहनाकर उन्हें उनके कर्तव्यों की शपथ दिलायी गई। कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि मानवता की सेवा में सबसे अहम भूमिका नर्सों की होती है। नर्स खुद को कष्ट में रखकर भी मरीजों की सर्वोत्तम सेवा करती हैं। समाज के सभी लोग जिस दिन से अपने दायित्वों का निर्वहन सेवा भाव से करना शुरू कर देंगे, उसी दिनों से देश, राज्य व समाज का चहुंमुखी विकास शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रार देवाशीष मंडल ने भी नर्सिंग पेशे की अहमियत, चुनौतियों और अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के आदर्शों को आत्मसात करने और मरीजों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य कौशल नागर ने छात्राओं को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानव की सेवा है। छात्राओं ने शपथ के दौरान नर्सिंग पेशे के नैतिक सिद्धांतों और मरीजों की देखभाल के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा ली। गीतांजलि, प्रीति और सोनम कुमारी, नर्सिंग की शिक्षिका रेखा कुमारी, खुशबू सिंह, नेहा टोप्पो आदि मौके पर सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।