नगरपालिका चुनाव को लेकर 22 को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
पलामू जिले में नगरपालिका चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। मतदाता सूची को वार्डवार विखंडित कर मतदान केंद्रवार तैयार किया गया है। 10 मार्च 2025 को मेदिनीनगर नगर निगम सहित अन्य क्षेत्रों में प्रारूप मतदाता...

मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में नगरपालिका चुनाव की तैयारी तेज कर दी गयी है। मतदाता सूची को वार्डवार विखंडित कर मतदान केंद्रवार तैयार कर प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है। इसी क्रम में दिनांक 10 मार्च 2025 को मेदिनीनगर नगर निगम, विश्रामपुर नगर परिषद(वर्ग-ख), छत्तरपुर नगर पंचायत, हुसैनाबाद नगर पंचायत एवं हरिहरगंज नगर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है जिसे एनआईसी पलामू के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में दावा/आपत्ति दिनांक 20 मार्च 2025 को संबंधित अंचल अधिकारी के कार्यालय में कार्यालय अवधि के दौरान प्राप्त किये जायेंगे जिसके पश्चात 22 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।