New NPU Vice Chancellor Dr Dinesh Kumar Singh Addresses Student Concerns वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने मांग रखा, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsNew NPU Vice Chancellor Dr Dinesh Kumar Singh Addresses Student Concerns

वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने मांग रखा

मेदिनीनगर में, वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने एनपीयू के नए कुलपति प्रो. डॉ. दीनेश कुमार सिंह का स्वागत किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय में समस्याओं के बारे में बताया, जैसे कि महापुरुष की प्रतिमा का अभाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 4 March 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने मांग रखा

मेदिनीनगर। वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन एनपीयू के नये कुलपति प्रो. डॉ दीनेश कुमार सिंह का स्वागत करते हुए एनपीयू में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। कुलपति ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। छात्र नेता श्रवण सिंह ने कहा कि जिस महापुरुष के नाम पर यह विश्वविद्यालय का नाम पड़ा है, उनकी प्रतिमा भी इस विश्वविद्यालय में नहीं है, उसे लगाया जाना चाहिए। कॉलेजों में बिगड़ चुके शैक्षणिक माहौल बनाने पर जोर दिया। छात्रों के लंबित पड़े माइग्रेशन, डिग्री, प्रोविजनल प्रमाण पत्र का कार्य त्वरित गति से किया जाए। कुलपति ने कहा कि जो भी समस्याएं उन्हें बताया गया है, सभी पर वे गंभीरता से काम करेंगे ताकि छात्रों को उनसे जो उम्मीद हैं, उसपर वे खरा उतर सकें। मोहित साहु समेत अन्य छात्र मौके उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।