मलेरिया जागरुकता मार्च निकाला गया
मेदिनीनगर में पलामू जिला मलेरिया विभाग ने मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता पैदल मार्च निकाला। एएनएम और मलेरिया कर्मियों ने मच्छरदानी के उपयोग और सफाई रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विभिन्न कर्मचारी...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 26 April 2025 01:08 AM

मेदिनीनगर। पलामू जिला मलेरिया विभाग ने आम लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च के माध्यम में एएनएम व अन्य मलेरिया कर्मियों ने श्लोगन लिखे बैनर आदि लेकर मार्च में शामिल हुए। इस दौरान मच्छरदानी का प्रयोग नियमित रूप से करने, आसपास सफाई रखने, मलेरिया की चपेट में आ जाने पर समय से इलाज कराने आदि का अनुरोध किया। कार्यक्रम में एफएलए प्रिंस कुमार सिंह, क्लर्क विजय कुमार, धीरज कुमार, मनीष कुमार आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।