Preparation for ISKCON Jagannath Rath Yatra in Medininagar Begins इस्कॉन ने मेदिनीनगर में रथयात्रा की तैयारी शुरू की, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPreparation for ISKCON Jagannath Rath Yatra in Medininagar Begins

इस्कॉन ने मेदिनीनगर में रथयात्रा की तैयारी शुरू की

मेदिनीनगर में इस्कॉन के पलामू यूनिट ने 27 जून को भगवान जगन्नाथ स्वामी के रथ यात्रा महामहोत्सव की तैयारी शुरू की। रविवार को हरे कृष्ण निवास में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें रथ यात्रा की रूट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 27 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
इस्कॉन ने मेदिनीनगर में रथयात्रा की तैयारी शुरू की

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। इस्कॉन के पलामू यूनिट 27 जून को भगवान जगन्नाथ स्वामी के रथ यात्रा महामहोत्सव की तैयारी रविवार से शुरू की। मेदिनीनगर सिटी के पुलिस लाइन रोड स्थित हरे कृष्ण निवास में इस्कॉन परिवार से प्रेस वार्ता आयोजन की रूपरेखा और तैयारी शुरू किए जाने की जानकारी दी। इस्कॉन के मायापुर केंद्र के संकीर्तन डिपार्टमेंट के प्रमुख गौर धाम प्रभु ने कहा कि मेदिनीनगर में रथयात्रा निकालने संबंधी तैयारी की पहली बैठक रविवार को हुई। इसमें 27 जून को भगवान जगन्नाथ स्वामी के रथयात्रा हरे कृष्ण निवास से ही निकालने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष भी रूट गत वर्ष के अनुरूप ही होगी। रथ यात्रा समापन के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रेसवार्ता में इस्कॉन के पलामू विंग के प्रबंधक सुंदर माधव दास उर्फ संजय पांडेय, उप प्रबंधक अरविंद नाभ दास, सदाशिव प्रभु, क्रतु दास उर्फ कलेंदर सिंह, मंगल सिंह, भूमि पति दास उर्फ विकास सिंह, गीता भवन प्रचार केंद्र के प्रमुख प्रचारक रूप दास उर्फ रूपेश प्रभु आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।