फेडरेशन ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
मेदिनीनगर में वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने एनपीयू के कुलसचिव से कल्याण विभाग के पोर्टल की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। कई विद्यार्थियों ने बोनाफाइड नहीं लिया है, जिसके...

मेदिनीनगर। वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने एनपीयू के कुलसचिव डॉ. एसके मिश्रा को ज्ञापन देकर कल्याण विभाग के पोर्टल की तिथि बढ़वाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थी ऐसे है जिन्होंने अभी तक बोनाफाइड नहीं लिया है। इससे उन्हें छात्रवृति नहीं मिल पाएगी। इसलिए छात्रों के हित में पोर्टल की तिथि बढ़वाने के लिए विश्वविद्यालय को उचित कदम उठाया जाना चाहिए। कुछ दिन पूर्व भी तिथि बढ़वाने की बात कही गई थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कल्याण विभाग के पोर्टल की अंतिम तिथि 25 मार्च समाप्त हो चुकी है। आवश्यक प्रपत्र तैयार न होने के कारण कई छात्र-छात्रा अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।