साप्ताहिक बाजार में चला मतदाता जागरूकता अभियान
विश्रामपुर नगर परिषद के कर्मियों ने पंचमुखी मंदिर परिसर में साप्ताहिक बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खण्डैत ने ग्रामीणों और दुकानदारों को 13 नवंबर को होने वाले...

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशानुसार विश्रामपुर नगर परिषद के कर्मियों ने पंचमुखी मंदिर परिसर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों और दुकानदारों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खण्डैत ने बाजार में आए लोगों व दुकानदारों से 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। लोकतंत्र में मतदान ही आमलोगों की ताकत है। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर प्रशासन आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। सिटी मैनेजर प्रभात कुमार ने लोगों को शपथ दिलाया। इस दौरान लोगों के बीच मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण भी किया गया। जेई आशीष पांडेय, आनंद कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप मौर्य, कमलेश चौधरी, दीपक सिंह, एसएलआई सुधीर पाण्डेय, रमेश कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार, मुबारक अंसारी, रवि कुमार, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।