समतामूलक समाज निर्माण में बाबा साहब का योगदान महत्वपूर्ण : डॉ ज्योति वालिया
रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रामगढ़ में एनएसएस इकाई द्वारा अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने...

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रामगढ़ की एनएसएस इकाई की ओर से अंबेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। प्राचार्या ने डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर के भारतीय संविधान के निर्माण में योगदान एवं समतामूलक समाज के स्थापना में उनके कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने अपने जीवनकाल में समानता और लोगों के समान अधिकारों के लिए अटूट संघर्ष किया था। उपस्थित शिक्षकगण और शिक्षकेतर कर्मचारियों की ओर से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन हुआ। इसके बाद सभी व्याख्याता ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर महाविद्यालय के सभी व्याख्यातागण, गैर कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।