Candle March in Ramgarh Protests Against Pahalgam Terror Attack पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCandle March in Ramgarh Protests Against Pahalgam Terror Attack

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

रामगढ़ में रविवार की शाम प्रेस क्लब के बैनरतले कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जो छावनी फुटबॉल मैदान से सुभाष चौक तक चला। श्रद्धांजलि देने के बाद, प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 27 April 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रविवार की देर शाम प्रेस क्लब रामगढ़ के बैनरतले कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। छावनी फुटबॉल मैदान से कैंडल मार्च शुरू हुई, जो सुभाष चौक पहुंचकर समाप्त हुई। सुभाष चौक पर 2 मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार बीरू ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश की जनता आक्रोशित है। जिस जम्मू कश्मीर में शांति के लिए भारत सरकार ने पहल की, उस स्थान पर एक बार फिर आतंकियों ने खून बहाया है। पाकिस्तान की धरती से भारत में घुसे आतंकियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है। आज उस मस्तक पर धर्म पूछ कर हमला किया गया है।

भारत पहले से ही शांति का पक्षधर रहा है। मौके पर क्लब के सचिव धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि जब भी भारत पर किसी ने हमला किया है, उसे बक्शा नहीं गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पूरा देश आतंकी हमले के शिकार हुए परिवारों के साथ खड़ा है। कैंडल मार्च में पीसीआर उपाध्यक्ष प्रदीप राज बबलू, संयुक्त सचिव व्यास शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्वेज आलम, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह भाटिया, सौरभ नारायण सिंह, तरुण बागी, अनिल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र पटेल, राजेश्वर प्रसाद, आशीष सिंह, राजू कुमार, अजय कुमार पासवान, आशीष सिंह, हीरा सिंह, मो सनाउल्लाह, विनीत शर्मा, के अलावा प्रो संजय सिंह, रविंद्र कुमार रवि, धनंजय कुमार पुटूस, डीएन तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, कुलदीप वर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।