सीसीएल हाई स्कूल सौंदा की टॉपर बनी श्वेता
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हाई स्कूल सौंदा के विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 95.7 प्रतिशत का उत्कृष्ट रिजल्ट हासिल किया। 138 विद्यार्थियों में से 100 ने प्रथम श्रेणी, 28 ने...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जैक बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में सीसीएल हाई स्कूल सौंदा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेहतर रिजल्ट पाया। परीक्षा में स्कूल का रिजल्ट 95.7 प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 138 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इसमें से प्रथम श्रेणी से 100, द्वितीय श्रेणी से 28 और तृतीय श्रेणी से तीन विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। श्वेता कुमारी ने सर्वाधिक 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनी। वहीं सपना कुमारी ने 91.8, निशा कुमारी ने 90.8 प्रतिशत और अब्दुल वाहिद अली खान ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक कमलेश प्रसाद सिंह, रंजना अनुराग, विजेता सिंह, रंभू सिंह, व्रजमोहन प्रसाद आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।