चैतन्याज एकेडमी की ओर से सेमिनार का आयोजन
- विद्यार्थियों को मिली उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का मंत्र झारखंड, रामगढ़, सेमिनार झारखंड, रामगढ़, सेमिनार झारखंड, रामगढ़, सेमिनार

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। शहर में शैक्षणिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चैतन्याज एकेडमी रविवार को एक विशेष सेमिनार का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम संध्या 4 बजे अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को आईआईटी तथा नीट जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उच्च शिक्षा की दिशा में सही रणनीति, समय प्रबंधन, पाठ्यक्रम की योजना और मानसिक तैयारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया। विशेषज्ञों ने छात्रों को बताया कि किस तरह से शुरुआती दौर से ही अनुशासित और केंद्रित अध्ययन से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के जरिए छात्रों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार किया। चैतन्याज एकेडमी के संचालित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर प्रेरित करना और उन्हें अपने करियर निर्माण के लिए सही दिशा देना रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के शैलेंद्र, अंकित आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।