Chandrabhan School Honored for Outstanding Achievements in Regional Competitions बैडमिंटन में गोल्ड, प्रश्न मंच में ओवर आल चैंपियन का खिताब जितने पर छात्रों को किया सम्मानित, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsChandrabhan School Honored for Outstanding Achievements in Regional Competitions

बैडमिंटन में गोल्ड, प्रश्न मंच में ओवर आल चैंपियन का खिताब जितने पर छात्रों को किया सम्मानित

रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित सम्मान सभा में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय ने बैडमिंटन और प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 29 Aug 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on
बैडमिंटन में गोल्ड, प्रश्न मंच में ओवर आल चैंपियन का खिताब जितने पर छात्रों को किया सम्मानित

रामगढ़, प्रतिनिधि। रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सम्मान सभा का आयोजन कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शंकर लाल अग्रवाल और प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। 35वां क्षेत्रीय खेलकूद बैडमिंटन प्रतियोगिता भागलपुर में आयोजित हुई थी। जिसमें झारखंड और बिहार से चयनित 10 टीम पहुंची। जिसमें चंद्रभान स्कूल की अंडर 14 की टीम ने गोल्ड अपने नाम दर्ज कराई। शारीरिक आचार्य भोलानाथ घोष ने बताया क्षेत्र स्तर पर जीत मिलने के बाद यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए दिल्ली जाएगी। संरक्षक आचार्या अंजू कुमारी ने भी सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं स्कूल के छात्रों ने विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन का खिताब भी अपने नाम दर्ज कर पूरे विभाग में अपना लोहा मनवाया। यह प्रतियोगिता रांची के मोराबादी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित की गई थी। जिसमें पूरे रांची विभाग से कई विद्यालयों ने अपना योगदान दिया। कंप्यूटर विषय में बाल वर्ग प्रथम, विज्ञान में शिशु वर्ग द्वितीय और किशोर वर्ग द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं वैदिक गणित में प्रथम, संस्कृत में प्रथम एवं द्वितीय, अंग्रेजी में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में बच्चे पहले संकुल स्तर में सफलता प्राप्त करने के बाद विभाग स्तर में भी सफलता प्राप्त की। सभी सफल प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बोकारो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।