Election of School Management Committee and Coordinator at Bhurkunda राकमवि भुरकुंडा में संयोजिका का चुनाव, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsElection of School Management Committee and Coordinator at Bhurkunda

राकमवि भुरकुंडा में संयोजिका का चुनाव

भुरकुंडा स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति और संयोजिका का चुनाव हुआ। मुखिया सत्यवंती देवी की अध्यक्षता में ज्योति लकड़ा, लखेंद्र बेदिया, रवीश कुमार सहित अन्य सदस्यों का चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 7 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
राकमवि भुरकुंडा में संयोजिका का चुनाव

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बुधबाजार दोतल्ला पंचायत स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय भुरकुंडा में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यकारिणी और संयोजिका का चुनाव हुआ। मुखिया सत्यवंती देवी की अध्यक्षता में चयन प्रक्रिया में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष ज्योति लकड़ा, उपाध्यक्ष लखेंद्र बेदिया, पदेन सचिव रवीश कुमार व सदस्य रवि नायक, राजू भुईयां, नीतू देवी, रोशनी देवी, नेहा देवी, नाज़नीन परवीन, ललिता देवी, सुमी मरांडी, छुबी देवी, रेणुका देवी और संयोजिका देवंती देवी का चुनाव हुआ। इसमें बतौर पर्यवेक्षक रविंद्र पासवान व उमेश कुमार उपस्थित थे। मौके पर मुखिया सत्यवंती देवी ने चयनित अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि समिति व संयोजिका निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देकर विद्यालय की गरीमा को बरकरार रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।