दादी मंदिर के परिसर में उल्लास के साथ मनेगा गणगौर उत्सव
रामगढ़ में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा नवम गणगौर उत्सव का आयोजन 1 अप्रैल को दादी मंदिर में होगा। यह कार्यक्रम अपराह्न 3.30 बजे शुरू होगा, जिसमें भगवान ईश्वर जी और गणगौर माता की मूर्ति स्थापित की...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से नवम गणगौर उत्सव का आयोजन दादी मंदिर के परिसर में एक अप्रैल को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 3.30 बजे होगा। उत्सव के दौरान भगवान ईश्वर जी एवं गणगौर माता की मूर्ति भी लगाई जाएगी। सभी माता एवं बहनों के मनोरंजन के लिए नृत्य एवं गेम्स होगा। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने सभी माताओं और बहनों से इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है। साथ ही बताया कि सभी माताएं और बहने ईश्वर जी, गणगौर माता की पूजा मंगलवार को प्रातः 6 बजे से मंदिर परिसर में कर सकती हैं। इस उत्सव में सर्वश्रेष्ठ सज्जा के लिए तीन बहनों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और अल्पाहार के साथ किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।