Jharkhand Inter College Meeting Key Appointments and Development Discussions इंटर कॉलेज होसिर में शाशिनिकाय सदस्यों की बैठक, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsJharkhand Inter College Meeting Key Appointments and Development Discussions

इंटर कॉलेज होसिर में शाशिनिकाय सदस्यों की बैठक

झारखंड इंटर कॉलेज होसिर में मंगलवार को एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विधायक निर्मल महतो ने की। इस बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि दीपचंद महतो और दानदाता युगल किशोर महतो को चयनित किया गया। कॉलेज के विकास पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 16 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
इंटर कॉलेज होसिर में शाशिनिकाय सदस्यों की बैठक

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। झारखंड इंटर कॉलेज होसिर में मंगलवार को पांच सदस्यीय शाशिनिकाय सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने की। बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के आदेशानुसार शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में दीपचंद महतो, दानदाता के रूप में युगल किशोर महतो को चयनित कर जैक को अनुशंसित किया गया। बैठक में कॉलेज के विकास संबंधी भी चर्चा की गई। बैठक में होसिर कॉलेज के सचिव सुरेश महतो, पूर्व सचिव युगल किशोर महतो, पूर्व सचिव कुमेशवर महतो, प्राचार्य खेमनाथ महतो, राजू कुमार, कृपाशरण महतो, सुजीत कुमार महतो, भुवनेश्वर महतो, अनील महतो, कुमार विनोद, मुनि कुमारी, रीता देवी, पुष्पा देवी, बलराम महतो, लाक्षो कुमारी, तुलसी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।