Local for Vocal Campaign Women Empowerment Through Herbal Colors in Ramgarh जिला में होली के अवसर पर खुशियां बिखेरेंगी प्राकृतिक रंग, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsLocal for Vocal Campaign Women Empowerment Through Herbal Colors in Ramgarh

जिला में होली के अवसर पर खुशियां बिखेरेंगी प्राकृतिक रंग

रामगढ़ में लोकल फोर वोकल अभियान के तहत हर्बल गुलाल की बिक्री हो रही है। महिला समूहों को प्रशिक्षण देकर हर्बल गुलाल बनाने की कला सिखाई गई। 11 स्थानों पर स्टॉल लगाए गए हैं। सांसद, विधायक और उपायुक्त ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 11 March 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
जिला में होली के अवसर पर खुशियां बिखेरेंगी प्राकृतिक रंग

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। लोकल फोर वोकल एक अभियान है जो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरु किया। इसका उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। इसके तहत स्थानीय उत्पादों, भारतीय अर्थव्यवस्था, स्थानीय उद्योगों और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसकी गूंज वर्तमान समय में रामगढ़ जिला के विभिन्न स्थानों में देखने को मिल रही है। जहां महिला समूहों की ओर से तैयार हर्बल गुलाल बेचे जा रहे हैं। इससे पूर्व ही सभी को जिला प्रशासन ने प्रशिक्षण दिया हैं। रांची जिला के बुंडू से आई ट्रेनर दीदीयों ने यहां के महिला समूहों को हर्बल गुलाल बनाने के गुर सिखाए हैं। जिसे क्रियान्वयन जिला के विभिन्न स्थानों पर देखने कों मिल रहा है।

इन 11 स्थानों पर लगाए गए हैं स्टॉल

जिला के 11 स्थानों पर हर्बल गुलाल का स्टॉल लगाए गए हैं। जहां महिला समूह की दीदीयां हर्बल गुलाल की बिक्री कर रही है। इसके तहत गोला ब्लॉक ऑफिस, मांडू के ब्लॉक मोड़ करमा, मांडू बीडीओ ऑफिस, पतरातू प्रखंड के मतकमा चौक, ब्लॉक चौक, समाहरणालय के डीसी और डीडीसी ऑफिस, रामगढ़ कॉलेज, सुभाष चौक, चितरपुर प्रखंड के नयामोड़ चौक और दुलमी का ब्लॉक ऑफिस के समीप स्टॉल स्थापित है।

- हर्बल गुलाल के हैं कई फायदे हैं

त्वचा के अनुकूल :- हर्बल गुलाल में प्राकृतिक जड़ी-बूटियों और फूलों का उपयोग किया जाता है, जो त्वचा के लिए सुरक्षित और मुलायम होते हैं।

पर्यावरण के अनुकूल :- हर्बल गुलाल में कोई रसायनिक पदार्थ नहीं होते हैं, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

प्राकृतिक रंग :- हर्बल गुलाल में प्राकृतिक रंग होते हैं, जो त्वचा और पर्यावरण के लिए सुरक्षित होते हैं।

स्वास्थ्यवर्धक :- हर्बल गुलाल में कुछ जड़ी-बूटियों और फूलों का उपयोग किया जाता है, जो स्वास्थ्यवर्धक हो सकते हैं।

सांसद, विधायक और उपायुक्त खरीद चुकें हैं हर्बल गुलाल

हर्बल गुलाल का स्टॉल समाहरणालय कैंपस में भी लगा है। अब तक इसका निरीक्षण सांसद मनीष जायसवाल, रामगढ़ विधायक ममता देवी, उपायुक्त चंदन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, निरीक्षण कर चुके हैं। साथ ही खुद के पैसे से परिवार के लिए गुलाल भी खरीदें हैं। सभी ने महिला समूहों के प्रयास की सराहना की है। साथ ही इसे लोकल फोर वोकल के लिए महत्वपूर्ण बताया।

हर्बल गुलाल का साईड इफेक्ट नहीं होता है। इसका उपायोग लोग बिना संकोच के कर सकते हैं। क्योंकि यह प्रकृतिक औषधियों से तैयार होता है, इसमें किसी प्रकार का कैमेकिल प्रयुक्त नहीं है।

डॉ किशोर कुमार, त्वचा रोग विशेषज्ञ

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जेएसएलपीएस लगातार प्रयास रत है। होली से पूर्व जिला के 32 महिला समूहों को हर्बल गुलाल बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। इसके माध्यम से सभी ने हर्बल का गुलाल तैयार किया है। जिसकी बिक्री चयनित 11 स्थानों पर की जा रही है। हमारा प्रयास महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए रोजगार से जोड़ना है। रीता सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, रामगढ़, जेएसएलपीएस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।