रामगढ़ के 4 अस्पतालों में है पीएसए प्लांट
रामगढ़ के 4 अस्पतालों में है पीएसए प्लांट, दो अस्पतालों में हो रही पीएसए प्लांट से बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई

रामगढ़। एक प्रतिनिधि कोरोना काल में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लोगों की जान बचाने के लिए 50 बेड या उससे अधिक बेड वाले अस्पतालों में पीएसए ( प्रेशर स्विंग एडजोरप्शन ) प्लांट लगाने पर निर्णय लिया गया था। रामगढ़ जिले में भी चार बड़े अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाया गया था। रामगढ़ के सदर अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में पीएम केयर फंड से पीएसए प्लांट लगाया गया था। जबकि शहर के नई सराय स्थित सीसीएल अस्पताल में कोल इंडिया ने अपने सीएसआर फंड से इस प्लांट का निर्माण किया था। घाटो के टाटा अस्पताल में भी टाटा कंपनी ने सीएसआर मद से पीएसए प्लांट लगाया था। तात्कालिक तौर पर केंद्र और राज्य सरकार के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन भी देश में अधिक से अधिक पीएसए प्लांट लगाकर अस्पतालों में ऑक्सीजन के उपलब्धता को सुनिश्चित करना चाहता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।