मारवाड़ी युवा मंच एवं चेतना शाखा ने शिक्षा किट का किया वितरण
रामगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच और चेतना शाखा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बच्चों को स्कूल किट वितरित किए गए। इस अभियान का...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट एवं चेतना शाखा ने सामूहिक रूप से चल रहे चार दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत दूसरे दिन शनिवार को कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेटियों को शिक्षित करने की पहल की गई, जिनके पास उचित संसाधन नहीं हैं। यह कार्यक्रम डी यू मिशन स्कूल, झंडा चौक में रखी गई। इस अभियान के तहत शिक्षा किट के तहत बच्चों को किताबें, कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर आदि जैसे स्कूल किट दिए गए, जो बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। युवा मंच एवं चेतना शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जन्म से लेकर शिक्षा तक के लिए जागरूकता फैलाता है, ताकि उन्हें समान अवसर मिल सकें। वे समाज में एक सशक्त नागरिक बन सकें। युवा मंच के मीडिया प्रवक्ता राहुल अग्रवाल ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना ने भारत में लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। इसने जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार करने, शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने, स्वास्थ्य देखभाल का विस्तार करने और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का सहयोग करने में मदद की है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच के अध्यक्ष धीरज बंसल, सचिव श्रींजय मेवाड़, आशुतोष बरेलिया, संतोष गोकुलका, राहुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, निलिंद अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल रितिक परसरामपुरिया, रौनक अग्रवाल, प्रद्युमन गोयल एवं चेतना शाखा की अध्यक्षा डॉ निति बरेलिया, मनीषा अग्रवाल, लवली अग्रवाल, नेहा जैन आदि सदस्यों का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।